Tuesday, July 22, 2008

वीरगंज में हास्य-कवि सम्मेलन

बीरगंज (नेपाल) १५ मार्च । नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद्, वीरगंज होली के अवसर पर एक हास्य कवि सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन १६ मार्च को वीरगंज उद्योग बाणिज्य संघ के सभाकक्ष में किया । इस कार्यक्रम का सभापतित्व परिषद् के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिकारिया ने किया जबकि मुख्य अतिथि त्रिभुवन विश्वविद्यालय केन्द्रीय हिन्दी विभाग के भूतपुर्व अध्यक्ष एवं रचनाकार डा. सुर्ययदेव सिंह प्रभाकर थे । श्री प्रभाकर उम्र के ऐसे पडाव पर है जहां शरीर के अंगो पर व्यक्ति का पुरा नियन्त्रण नहीं रह पाता, इसके बावजूद उन्होने न केवल अपनी उपस्थिती दी बल्कि आद्योपान्त कार्यक्रम का आनन्द भी लिया और उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित भी किया ।

इस हास्य कवि सम्मेलन के उद्घाटन एवं समापन सत्र का संचालन परिषद् के सचिव एवं युवा गीतकार सतीशचन्द्र झा "सजल" ने किया जबकि कविता वाचन सत्र का संचालन प्रख्यात लटपट ब्रजेश ने किया । कार्यक्रम का प्रारम्भ गोरख मस्ताना के हिन्दी और भोजपुरी मुक्तकों से हुआ । उन्होंने महान व्यक्तित्वों के विस्मरण एवं उपेक्षा पर व्यंग्य किया और अपनी व्यंगयोंक्तियों से श्रोताओं का भरपुर मनोरंजन किया । जगलकार जय प्रकाश पुष्प ने नेपाल की वर्तमान अवस्था को महाराष्ट्र के प्रसंग से जोडते हुए सीमांचल के राजनैतिक यथार्थ का चित्रण किया । इन्द्रदेव कुंवर ने बृद्ध माता पिता की बर्तमान परिवार में विवशतापुर्ण अवस्था की झलक प्रस्तुत की और रहम को बुढापे की विवशता के रुप में चित्रित कर श्रोताओं को प्रभावित किया । प्रसाद रत्नेश्वर ने एक ओर अपनी छोटी-छोटी व्यंगोक्तियों से लोगों को गुदगुदाया । खादी ग्रामोद्योग पर गम्भीरता पुर्वक टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि खादी वस्त्र नहीं एक विचार है, इसलिए यस उद्योग बिमार है ।

उनके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में संतोष दिवाकर, सुधीर झा, ललन प्रसाद नलिन, धर्मेन्द्र भट्टर्राई, गोपाल अश्क, पूनम झा, रामस्वार्थ ठाकुर, धनुषधारी कुशवाहा ने अपनी हास्यपरक कविताओं से श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया । स्थानीय कवि लाला माधवेन्द्र ने अपनी हास्यपरक कविता "मछली रानी" की अभिनयात्मक प्रस्तुति से लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया ।

इस कार्यक्रम का र्सवाधिक आकर्षा "हिन्द युग्म डाट कम" (इन्टरनेट मैगजिन) दिल्ली से पधारे युवा व्यंग्यकार भूपेन्द्र राघव और हिन्दी के चर्चित गीतकार, व्यंग्यकार और राष्ट्रीय मंच संचालक डा". कृष्णावतार राही थे । श्री राघव ने अपने छोटे-छोटे व्यंग्यात्मक मुक्तकों से श्रोताओं को प्रभावित किया और डा". राही ने लगभग एक घंटे तक पूरे सभाकक्ष को हास्य की फुहार में भीगकर खुद ही खोने के लिए विवश कर दिया । उनके व्यंग्य का बिषय राजनीति के साथ-साथ आधूनिक युग की महिलाएं बनी और बिशेषता यह कि कार्यक्रम में सहभागी दोनों ही वर्ग के लोग तालियां पीटते देखे गए । इस कार्यक्रम का संयोजन कुमार सच्चिदानंद ने किया ।

यस कवि सम्मेलन अनेक अर्थो में खास था क्योंकि इसके लिए श्रोत और संसाधन जुटाने का कार्य परिषद् ने अपने बलबूते पर किया और सीमित स्रोत तथा संसाधन के बावजुद स्थानीय रचनाकारों के साथ-साथ दूर-दराज के रचनाकारों भी इसमें सहभागिता करायी गयी । इस कार्यक्रम में श्रोताओं की व्यापक सहभागिता थी और लगभग पाँच घंटे तक उन्होंने हास्य और व्यंग्य के तेज छीटों का आनन्द लिया । यस कार्यक्रम इसलिए भी रेखांकनीय रहा क्योंकि इसमें शहर के आम लोगों के साथ-साथ विभिन्न वर्गो के विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति रही ।

इस कार्यक्रम के साथ सबसे बडी विडम्बना यह घंटित हुइ कि स्थानीय एवं राष्ट्रीय नेपाली संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों को औपचारिक सूचना एवं निमंत्रण के बावजूद दोनों ही स्तरों पर इस कार्यक्रम को तरजीह नहीं दिया गया । शायद इसलिए क्योंकि यस हिन्दी का कार्यक्रम था । स्थानीय स्तर पर प्रशासन के आला अधिकारियों को भी निमंत्रित किया गया लेकिन उनकी भी उपस्थिति नगण्य थी और निमंत्रण के बावजूद हिन्दी के नाम पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजक बने भारतीय वाणिज्य महादूतावास वीरगंज से भी किसी का प्रतिनिधित्व नहीं हो पाया था ।

कुल मिलाकर वीरगंज में यस साहित्यिक आयोजन चर्चा का बिषय रहा । हिन्दी के इस मंच पर भोजपुरी और मैथिली की भी रचनाएं पढी गयी । इसके माध्यम से नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद् ने नेपाल में नागरी लिपि प्रयोग करने वाली भाषाओं के बीच सुमधुर सेतु के निर्माण की दिशा में महत्वपुर्ण कार्य किया और नेपाल में हिन्दी के प्रति टूटी-बिखरी संवेदना को संग्रहित करने की दिशा में एक महत्वपुर्ण कदम बढाया । (साभार: हिमालिनी)

Sunday, July 20, 2008

बीरगंज मे बाल कविता प्रतियोगिता सम्पन्न

बीरगंज जनवरी १२ । नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद कक्षा ८ से १० तक के विधार्थीयों का पर्सा जिल्ला स्तरीय बाल कविता प्रतियोगिता आयोजना कराया । उधोग बाणिज्य संध हल मे आयोजित उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्कुल के २१ विधार्थीयों ने भाग लिया । उक्त प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लीक स्कुल की सुरम्या शुभम ने प्राप्त किया, द्धितिय पुरस्कार डिएभी पब्लीक स्कुल की ऐश्वर्या भट्ट तथा तृतीय पुरस्कार दिल्ली पब्लीक स्कुल की आसियाना ने प्राप्त किया । अंशुमन आलोक, लक्की कुमारी (सेंटजेवीयर स्कुल), सुकन्या, निकीता क्याल (डिएभी पब्लीक स्कुल), बेबी र्सराफ (नेपाल रेल्वे मा वि), बिरेन्द्र कुमार मिश्र (महानन्द प्रसाद उ मा वि) तथा ज्योति शर्मा (माइस्थान विधापीठ) ने सान्तावना पुरस्कार प्राप्त किया । कार्यक्रम मे वरिष्ठ कवि इन्द्रदेव सिंह, डा० लटपट ब्रजेश, डा० विशम्भर शर्मा, चन्द्रकिशोर झा, गोपाल अश्क आदि नै शुभकामना देते हुए कविता पाठ किया । कार्यक्रम का सभापतित्व परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिकरिया तथा संचालन सतिश चन्द्र सजल जी ने किया । छात्र छात्राओं की कविता लेखन प्रतिभा खोज कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया । मेरा देश, माँ एवम शरद ऋतु समेत तीन विषयों पर बालको की भावना कविता मे सुन कर श्रोतागण मुग्ध हो गए थें 

Saturday, July 19, 2008

नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद - एक परिचय


नेपाल कें अधिकांश क्षेत्र मे हिन्दी आम भाषा की तरह बोली जाती है और बहुसंख्य लोग हिन्दी बोल या समझ सकते है । इसके बावजूद हिन्दी का विकास यहाँ एक बोलचाल की भाषा के रुप में मात्र रहा है । ज्ञान-विज्ञान, साहित्य, संस्कृति और कला की समृद्ध भाषा के रुप में जो सम्मान उसे मिलना चाहिए था वह नही मिल पाया । इन परिस्थितियो को देखते हुए, हिन्दी, भोजपुरी तथा संस्कृत के मनीषी एवं लेखक पँ. दीप नारायण मिश्र जी ने वि.सं. २०५० में नेपाल हिन्दी साहित्य परिष्द का गठन किया तथा यह संस्था सतत् रुप से हिन्दी के विकास के लिए काम कर रही है । इस संस्था का औपचारिक पंजीकरण वि.सं. २०५८ साल वैशाख २ गते के दिन सम्पन्न हुआ ।

नेपाल की अधिकांश भाषाएँ देवनागरी लिपि का ही प्रयोग करती है । इस नाते सभी भाषाओं के बीच सुमधुर सम्बन्ध-सेतु बनाने की आवश्यकता है । सभी भाषाएँ परस्पर सहयोग से ही विकसित हो सकती है । हिन्दी अपनी भाषिक विशेषताओं, सरलता, सहजता, शाब्दिक उदारता और साहित्यिक समृद्धि के कारण सारे विश्व मे निरन्तर लोकप्रिय हो रही है । हिन्दी की इस व्यापकता और विशालता के पीछे विश्वभर मे फैले हिन्दी भाषीओं का महत्वपुर्ण योगदान है । शायद ही विश्व का कोई देश हो, जहाँ कोई हिन्दी भाषी या हिन्दी प्रेमी न हो । हिन्दी सही मायने मे विश्व भाषा बनने की ओर अग्रसर है । लेकिन यह यात्रा चूनौतियों से भरी है । मौजूदा चुनौतियों का व्यावहारिक समाधान ढुंढने तथा समय सापेक्ष गतिशीलता एवं विकास के लिए नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद् कृतसंकल्प है ।

नियमित कार्यक्रम
१) तुलसी जयन्ती के अवसर पर प्रवचन एवं कवि गोष्ठी का आयोजन ।
२) बुद्ध जयन्ती के अवसर पर प्रवचन एवं कवि गोष्ठी का आयोजन ।
३) सूरदास एवं मीरा जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन ।
४) होली के अवसर पर बसन्तोत्सव का आयोजन ।
५) नेपाल एवं सीमावर्ती क्षेत्र के हिन्दी साहित्यकारो को सम्मानित करना ।

भावी योजना
१) नेपाली भाषा के सहित्य को हिन्दी भाषा मे तथा हिन्दी भाषा के साहित्य को नेपाली भाषा मे अनुवादित एवं प्रकाशित करना ।
२) नेपाल की देवनागरी लिपि प्रयोग करने वाली भाषाओ के बीच सुमधुर सम्बन्ध निर्माण करना ।
३) देवनागरी लिपि के कम्प्युटर प्रयोग को प्रोत्साहित करना तथा सहज बनाना ।
४) हिन्दी भाषा के साहित्य के माध्यम से देश की संस्कृति का संरक्षण एवं सर्म्बर्द्धन करना ।
५) हिन्दी प्रेमीयों के लिए कवि सम्मेलन, गोष्ठी एवं अन्य साँस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना ।
६) नेपाल के हिन्दी भाषा के विद्वान महानुभावो को सम्मानित एवं पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करना ।
७) पुस्तकालय एवं विद्यालयांे को हिन्दी साहित्य एवं ज्ञान-विज्ञान की पुस्तके उपलब्ध करवाना ।
८) हिन्दी भाषा एवं साहित्य के शिक्षण एवं विकास से सम्बन्धित देशी विदेशी संस्थाओ के साथ सम्बन्ध स्थापित कर उनके कार्यो मे सहयोग एवं समन्वय करना ।
९) इन्टरनेट पर वेभपृष्ठ बनाकर हिन्दी साहित्य को र्सवसुलभ बनाना तथा सामान्य जनों को शौकिया लेखन कार्य के लिए प्रोत्साहित करना ।
१०) नेपाल से हिन्दी भाषा के विद्वानो एवं भाषा सेवी व्यक्तियो को देश विदेश मे आयोजित होने वाले सम्मेलन एवं कार्यक्रम मे भाग लेने का प्रबन्ध करना ।
११) हिन्दी विषय के पठन पाठन के लिए छात्रो एवं शिक्षण संस्थाओ को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करना
१२) छात्र-छात्राओ के बीच हिन्दी भाषा मे निबन्ध, प्रवचन एवं काव्य लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
१३) हिन्दी भाषा साहित्य के अग्रणी रचनाकारो, लेखको तथा कवियो को आमन्त्रित कर गोष्ठी आयोजन करना ।

नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद्
केन्द्रीय कार्यालय,
पो.ब.नं. २६,
बीरगंज - नेपाल