Friday, January 25, 2013


'विश्व-हिन्दी-दिवस' के अवसर पर बाल कविता प्रतियोगिता
          
'विश्व-हिन्दी-दिवस' के अवसर पर प्रत्येक वर्ष  'नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद' वीरगंज में 'बाल कविता प्रतियोगिता' आयोजित करता रहा है। इस वर्ष भी १२ जनवरी २०१३ के दिन स्थानीय पूजन होटल के सभाकक्ष में विद्यालय स्तरीय 'बाल हिन्दी कविता प्रतियोगिता' का आयोजन किया जिसमें पर्सा जिला के विभिन्न विद्यालयों से लगभग बीस प्रतिभागियों को कविता-वाचन का अवसर प्रदान किया गया। समारोह की शक्ल में आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सिकरिया ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सदभावना पार्टी के स्थानीय नेता एवं जिलाध्यक्ष श्री निजामुद्दीन समानी थे। निर्णायक मण्डल में प्राध्यापक डाँ. हरीन्द्र हिमकर तथा हिन्दी भाषा ओर साहित्यानुरागी श्रीमती वन्दना कर्ण थीं। हिन्दी भाषा-प्रयोग को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए 'सूर्योदय, धरती तथा विनम्रता' शीर्षक निर्धारित किए गए थे। इस प्रतियोगिता में स्थानीय डी.पी. एस.स्कूल की छात्रा द्वय  भाव्या कुमारी और सौम्या चौरसिया क्रमशः प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त किए जबकि द्वितीय स्थान पर पशुपति शिक्षा मन्दिर की निकिता जैन रहीं इनके अतिरिक्त डी..वी. की छात्रा श्रेया वाहेती तथा विश्व हिन्दू संस्कृत विद्यापीठ के विनय र्सराफ को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंचासीन वक्ताओं ने हिन्दी के वैश्विक परिदृश्य की चर्चा करते हुए नेपाल में हिन्दी भाषा की लोकप्रियता की चर्चा की तथा यह भी कहा कि भाषा समाज को तोडने नहीं बल्कि जोडने का काम करती है। लेकिन सबने एक स्वर से स्वीकार किया कि नेपाल में हिन्दी के प्रति पूर्वाग्रहग्रसित राजनैतिक दृष्टिकोण के कारण इसका अतीत समृद्ध होते हुए भी वर्त्तमान निराशाजनक है

No comments: