Sunday, July 20, 2008

बीरगंज मे बाल कविता प्रतियोगिता सम्पन्न

बीरगंज जनवरी १२ । नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद कक्षा ८ से १० तक के विधार्थीयों का पर्सा जिल्ला स्तरीय बाल कविता प्रतियोगिता आयोजना कराया । उधोग बाणिज्य संध हल मे आयोजित उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न स्कुल के २१ विधार्थीयों ने भाग लिया । उक्त प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लीक स्कुल की सुरम्या शुभम ने प्राप्त किया, द्धितिय पुरस्कार डिएभी पब्लीक स्कुल की ऐश्वर्या भट्ट तथा तृतीय पुरस्कार दिल्ली पब्लीक स्कुल की आसियाना ने प्राप्त किया । अंशुमन आलोक, लक्की कुमारी (सेंटजेवीयर स्कुल), सुकन्या, निकीता क्याल (डिएभी पब्लीक स्कुल), बेबी र्सराफ (नेपाल रेल्वे मा वि), बिरेन्द्र कुमार मिश्र (महानन्द प्रसाद उ मा वि) तथा ज्योति शर्मा (माइस्थान विधापीठ) ने सान्तावना पुरस्कार प्राप्त किया । कार्यक्रम मे वरिष्ठ कवि इन्द्रदेव सिंह, डा० लटपट ब्रजेश, डा० विशम्भर शर्मा, चन्द्रकिशोर झा, गोपाल अश्क आदि नै शुभकामना देते हुए कविता पाठ किया । कार्यक्रम का सभापतित्व परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिकरिया तथा संचालन सतिश चन्द्र सजल जी ने किया । छात्र छात्राओं की कविता लेखन प्रतिभा खोज कर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया । मेरा देश, माँ एवम शरद ऋतु समेत तीन विषयों पर बालको की भावना कविता मे सुन कर श्रोतागण मुग्ध हो गए थें 

No comments: