Wednesday, August 29, 2018

वाजपेयीजी को भावभीनी श्रद्धांजलि

सीमा जागरण मंच रक्सौल की अगुआई में  संभावना, नेपाल हिन्दी–साहित्य परिषद तथा सत्याग्रह के तत्वावधान में दिनांक २३.०८.२०१८ को रक्सौल के पंचायती  मन्दिर के सभागार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की श्रद्धांजलि–सभा आयोजित की गई जिसमें भारत और नेपाल के सीमाई इलाकों के कई कवियों साहित्यकारों, पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने वाजपेयी को भारत के कहान नेता के रूप में चर्चा की तथा उनके जीवन के विभिन्न पक्षों का उद्घाटन किया । इस अवसर पर कविताओं तथा गीतों के द्वारा भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे भाजपा के नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री महेश अग्रवाल ने यह कहा कि वे भारत के सर्वमान्य राजनेता थे । आणविक परीक्षण तथा स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्र को उनका विशिष्ट अवदान है । इस बात का भी उल्लेख हुआ कि उनका राजनैतिक कद इसलिए इतना बढ़ा क्योंकि उनका साहित्यिक पक्ष मजबूत था । इस अवसर पर संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता, स्थानीय केसीटीसी महाविद्यालय के हिन्दी के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. हरीनद्र हिमकर, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. डॉ. स्वयंभू शलभ, नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद् के अध्यक्ष तथा पूर्वअध्यक्ष क्रमशः कुमार सच्चिदानन्द सिंह, श्री ओम प्रकाश सिकरिया, पत्रकार श्री चन्द्रकिशोर तथा रीतेश त्रिपाठी आदि की उपस्थिति थी । इस अवसर पर कवि तथा गायक सतीशचन्द्र झा ने अपने गीत के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जबकि गजलगो ऋतुराज ने अपनी गजलों के द्वारा । भाषण, गायन, वादन तथा काव्य पाठ के द्वारा एक तरह से इस कार्यक्रम में दिवंगत प्रधानमंत्री के साहित्यिक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि दी गई । 

No comments: