Tuesday, August 28, 2018

विश्व हिन्दी दिवस पर बाल कविता प्रतियोगिता आयोजित

२७ जनवरी २०१८ को बीरगंज (नेपाल) के समाज सेवक संघ के सभागार में नेपाल हिन्दी साहित्य परिषद ने विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर बाल हिन्दी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश नम्बर २ के विधायक राजेश्वर प्रसाद साह थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिकरिया तथा संचालन कुमार सच्चिदानंद सिंह ने किया. कार्यक्रम का संयोजन परिषद के सचिव सतीश चन्द्र सजल ने किया. द्विसदस्यीय निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध गजलकार गोपाल अश्क तथा कवियात्री अनिता साह थी. इस बार पुरस्कारों की व्यवस्था दो समूहों में की गई थी. समूह  में पर्सा जिल्ला के शहरी क्षेत्र के विद्यालय थे तथा समूह  में ग्रामीण क्षेत्र से आए प्रतिभागियों को रखा गया था. समूह  से प्रथम द्वितिय, तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः रश्मि पाण्डेय, अंजली कर्ण, हर्ष कर्ण ने प्राप्त किया. श्रेया सिंह को समूह  में सांत्वना पुरस्कार दिया गया. समूह  से प्रथम द्वितिय, तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः गुडिया मिश्र, रश्मि कुमारी तथा ओम चौरसिया को दिया गया. समूह  से सान्तवना पुरस्कार रोशन कुमार साह तथा मिथिला सरार्फ को प्रदान किया गया. 

No comments: